Home Uncategorized विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने से सच साबित हुई भाजपा...

विनेश फोगाट के कांग्रेस में शामिल होने से सच साबित हुई भाजपा के पूर्व सांसद की भविष्यवाणी

57
0

गोंडा। महिला पहलवान विनेश फोगाट के शुक्रवार को कांग्रेस शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुये भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दावा किया कि यह बात सत्य साबित हुई कि उनके खिलाफ महिला पहलवानों का आंदोलन कांग्रेस प्रायोजित था।

उन्होंने कहा, ”मैंने जो बात पहले दिन कही थी, आज भी उसी पर कायम हूं और आज वही बात पूरा देश कह रहा है. अब मुझे इस बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं है.” सिंह ने कहा, ‘‘इस प्रकरण पर ज्यादा नहीं बोलूंगा, अन्यथा यह बात तुरंत हरियाणा पहुंच जाएगी. इस समय पूरा देश इंतजार कर रहा है कि बृजभूषण शरण सिंह इस मुद्दे पर कुछ बोलें.”।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here