Home Action Campaign विधायक ने स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना शिक्षक...

विधायक ने स्कूल चलो अभियान को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना शिक्षक सम्मानित

180
0


बालपुर गोंडा। ब्लॉक संसाधन केंद्र चौरी हलधरमऊ पर आज
स्कूल चलो अभियान एवं सेवानिवृत्त शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक कटरा बाजार बावन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान की रैली को रवाना किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर प्रथमा सर्व यूपी ग्रामीण बैंक बालपुर के मैनेजर सुधीर शुक्ला व प्रथमा ग्रामीण बैंक चौरी के मैनेजर अभिषेक सिंह शामिल हुए। खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार तिवारी ने शिक्षक सम्मान समारोह में सरोज यादव, पुष्पा पाठक, अशोक कुमार व अबरार हुसैन समेत 4 शिक्षकों की सेवानिवृत्ति पर सम्मानित किया।

शैक्षिक गुणवत्ता और उन्नयन में अपना योगदान देने वाले एआरपी राखाराम गुप्ता , अभयजीत सिंह,मो इरफान, अनिल कुमार,मनोज कुमार के साथ साथ ब्लॉक के निपुण विद्यालयों के नोडल शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया।सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत  कंपोजिट विद्यालय चौरी की छात्राओं उन्झुन, मनचली लक्ष्मी ने प्रस्तुत किया। प्राथमिक विद्यालय सेलहरा के बच्चों ने स्कूल चलो अभियान पर नाट्य मंचन किया। सोनहरा विद्यालय के बच्चों ने सोशल मीडिया एंड ड्रामा आयोजित किया। इस अवसर पर निवर्तमान शिक्षा अधिकारी रियाज अहमद का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन देवकी नन्दन शुक्ल एवं राजू प्रसाद ने किया।

इस अवसर पर अध्यापक संजय कुमार, हृदयेश आर्य, रविंद्र प्रताप सिंह, सुरेश सिंह,राहुल सिंह, कौशल किशोर ओझा, अजीत सिंह, मुकेश मिश्रा, मिताली मिस्त्री, नीतू सिंह रघुवंशी, प्रियंका रानी , आलोक द्विवेदी, ज्योति सिंह, स्वाति मलिक, काजल श्रीवास्तव, शशि द्विवेदी, रणधीर ओझा, रजनीश तिवारी,जितेंद्र ,समीउल्लाह, अर्चना शुक्ल,नीतू रघुवंशी, अंबिकेश्वर त्रिपाठी, चंदिका सिंह,तेज प्रताप सिंह ,निरंकार मिश्र,विकास यादव ,प्रेम चौधरी करन आर्य,मो इमरान,सुधीर कुमार ज्योति सिंह, शिवकुमार, राजेश जायसवाल,मनीष कुमार समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here