मनकापुर गोंडा। बुधवार के देर रात विद्युत मीटर में शार्ट सर्किट हो जाने से दो घरो में रखे हजारो रुपये गृहस्थी के समान जल राख गये।आनन-फानन में ग्रामीणो ने विद्युत विभाग के सब स्टेशन पर विद्युत बंद करने के लिए फोन किया लेकिन विभाग से विद्युत सप्लाई सब कुछ राख होने बाद काटी गई।
कस्बें से सटा ग्राम सभा मनकापुर ग्रामीण के मजरा खजूरईया गांव के रहने वाले भगवती प्रसाद कोरी पुत्र स्व० सुकई प्रसाद व बाबू लाल पुत्र पुदुनू का परिवार बुधवार को खाना-पानी खाकर सो गये। इसी बीच बाबू लाल के घर अचानक रात ग्यारह बजे घर में लगे विद्युत मीटर में शार्ट सार्किट हो जाने से देखते-देखते आग लग गयी।घर में रखे धान,गेहूं,कपडा,मोबाइल,सोलर प्लेट आदि गृहस्थी के समान जलने लगे और आग पडोसी भगवती के घर में रखे गृहस्थी के समान जलने लगे।आननन-फानन में ग्रामीणो विद्युत सब स्टेशन पर जरिये मोबाइल फोन किया गया लेकिन विद्युत कर्मी द्वारा फोन उठाये जाने से दोनो घरो में रखे हजारो के समान जल कर राख हो गये।ग्रामीणो के अथक प्रयास व विद्युत कर्मी द्वारा जिद्युत सप्लाई बंद करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
ग्राम प्रधान रमाकांत सिह घटना की सूचना पा कर पहुंचे पीडित परिजनो से मिलकर स्थानीय प्रशासन से वार्त्ता करने पर हल्का लेखपाल अंकित कुमार श्रीवास्तव ने क्षति का आकलन रिपौट तैयार कर उपजिलाधिकारी को देने की बात कही है। उपजिलाधिकारी राजीव मोहन सक्सेना ने कहा कि हल्का लेखपाल को पीडित परिजन ने कहा कि विद्युत मीटर से शार्ट सार्किट से आग लगी है। इससे नियमानुसार देख कर कुछ सहयोग किया जायेगा।एसडीओ मनकापुर ग्रामीण सुनील कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विभाग कोई क्षति पूर्ति नही कर सकता क्योंकि विद्युत उपभोक्ता स्वयं ठीक से वायरिग करता तो शार्ट सार्किट नही होती।