गोण्डा। 07 दिसम्बर 2024 – शनिवार को यशमय वर्ल्ड स्कूल का वार्षिकोत्सव को आयोजित किया गया। छात्रों ने ऑर्केस्ट्रा की मधुर धुन से सभी मेहमानों तथा अभिभावकों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि के रूप में डीएम नेहा शर्मा, विशिष्ट अतिथि एसपी विनीत जायसवाल तथा गरिमा भूषण, सीडीओ अंकिता जैन उपस्थित रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आरम्भ मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों के साथ चेयरपर्सन नम्रता सिंह और संस्थापक मयस्कर देव सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। सर्वप्रथम गणेश वंदना नृत्य द्वारा विद्यार्थियों ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अंग्रेजी तथा हिंदी गीत प्रस्तुत कर विद्यार्थियों ने अपनी गायन शैली का परिचय दिया | पंजाबी नृत्य द्वारा छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। नन्हे- मुन्ने बच्चों को सुपर हीरो के रूप में नृत्य प्रस्तुत करते देख तथा उनके शान्ति के सन्देश ने सभी को आनन्द विभोर कर दिया । कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रॅपन्ज़ेल और फ्लिन राइडर की कालातीत कहानी का मंचन था | जिसने बाधाओं के बावजूद अपने सपनों का पीछा करने तथा हम सभी को कभी हार न मानने का शक्तिशाली संदेश दिया। जेरूसलेमा गीत पर जिस बेपरवाही और खुशी के साथ बच्चों ने नृत्य किया वह यह एहसास कराता है कि आप अत्यधिक गरीबी और प्रतिकूल परिस्थितियों में भी खुश रह सकते हैं और इस तरह जीवन को बेहतर तरीके से मना सकते हैं।!
कायर्क्रम के दौरान कुछ छात्र-छात्रों ने कहानी, कविता तथा गीत भी प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि ने सभा को संबोधित करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया तथा उनकी प्रस्तुति की सराहना भी की। कार्यक्रम के अंत में श्रीमान मयस्कर देव सिंह ने सभी मेहमानों, अभिभावकों, अध्यापकों, प्रतिभागियों तथा सहायक कर्मियों का आभार व्यक्त किया ।