गोंडा। वित्तीय प्रबंधन की ट्रेनिंग हेतु एन आई एस एम द्वारा आयोजित कार्यशाला से छात्रों को वित्तीय क्षेत्र में रोज़गार के अवसर उपलब्ध होंगे। यह विचार लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज के प्रबंध समिति के सचिव उमेश शाह ने विज्ञान परिसर में दो दिवसीय सेबी की कार्यशाला के समापन के अवसर पर छात्रों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।
लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कालेज के विज्ञान परिसर 5/6 जनवरी 2024 को SEBI (भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड )की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन महाविद्यालय प्रबंधतंत्र की सम्मानित उपाध्यक्षा वर्षा सिंह, सचिव श्री उमेश शाह, सदस्य श्री रवि चंद्र त्रिपाठी व प्राचार्य प्रो. रवींद्र कुमार द्वारा किया गया।वाराणासी से आये एन आई एस एम के ट्रेनर दीपक कुमार व मोनी शाहू को अंगवस्त्र व मिमेंटो देकर प्रबन्ध तंत्र के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया ।
धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य प्रो. रविंद्र कुमार पाण्डेय द्वारा किया गया! संपन्न हुई दो दिवसीय कार्यशाला के समापन सत्र का संचालन करते हुए संयोजक प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि इस कार्यशाला में बी.बी.ए.,बी.सी.ए,बी. कॉम.,बी.ए. पंचम सेमेस्टर तथा एम .काम व एम.ए. के 150 चयनित छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया ।इस दो दिवसीय कार्यशाला में विशेशकर प्रतिभूति बाजार, निवेश,खाता खोलने की प्रक्रिया,म्युचुअल फंड्स और एक्सचेंज ट्रेड फंड्स ,प्रतिभूति बाजार में शिकायत व निराकरण के साथ साथ इस क्षेत्र में कैरियर की संभावनाओं के बारे में ट्रेनिंग दी गई ।
प्रतिभागी छात्र/ छात्राओं को एक क्विज प्रतियोगिता के पश्चात सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। दो दिवसीय कार्यशाला को सफल बनाने में प्रो. बीपी सिंह ,प्रो.अभय श्रीवास्तव बी.बी.ए. विभागाध्यक्ष डॉ शैलजा सिंह ,बी सी ए विभागाध्यक्ष डॉ अभय द्विवेदी,डॉ स्मृति शिशिर,प्रतिभा सिंह ,संदीप शाही सहित विज्ञान परिसर के प्राध्यापक व कर्मचारियों अपना संपूर्ण योगदान दिया।