Home Budget वित्तमंत्री ने बजट में किसी बड़े ऐलान से किया परहेज, टैक्स स्लैब...

वित्तमंत्री ने बजट में किसी बड़े ऐलान से किया परहेज, टैक्स स्लैब में कोई बदलाव न करने आयकर दाता मायूस

202
0

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार को अंतरिम बजट में कई एलान किए हैं, लेकिन कोई बड़ा एलान करने से परहेज किया है। वित्त मंत्री ने आयकर दाताओं को कोई राहत नहीं दी है. इससे आयकर दाता निराश हो सकते हैं। उन्होंने इस बार आयकर स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया है।

उन्होंने भारतीय रेल में तीन कॉरिडोर यानी ​गलियारा बनाने का एलान किया है। इसके तहत, ऊर्जा-खनिज-सीमेंट कॉरिडोर, पोर्ट कनेक्टिविटी कॉरिडोर और अधिक पैसेंजर घनत्व वाले कॉरिडोर बनाए जाएंगे। उन्होंने जनसंख्या नियंत्रण पर समिति बनाने और नए मेडिकल कॉलेजों को खोलने के लिए भी एक समिति बनाने का एलान किया है। सर्वाइकल कैंसर से महिलाओं को बचाने के लिए छोटी उम्र में ही टीका लगाने की टीकारण योजना चलाने का भी एलान किया।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने देश के 25 करोड़ लोगों को ग़रीबी रेखा से बाहर निकाला है। सीतारमण ने तिलहन के अनुसंधान को बढ़ावा देने का एलान किया है। उन्होंने दावा किया कि सरकार के प्रयास से देश में एक करोड़ लखपति दीदी बनी हैं। इस योजना से आत्मनिर्भरता बढ़ी है। इस योजना के तहत तीन करोड़ और महिलाओं को लखपति बनाने का लक्ष्य रखा गया है। सीतारमण ने मोदी सरकार का वादा दोहराते हुए कहा कि सभी को पक्का मकान दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here