मनकापुर गोंडा। गुरुवार देर शाम बाइक चालक अधेड़ को चार पहिया वाहन चालक के साइड मार देने से उसकी मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।ग्रामीणो के सूचना पर पहुंची पुलिस व डायल108से मृतक को सीएचसी लाया गया और मृतक के जेब से मिले मोबाइल से परिजनो को घटना की सूचना दिया गया।
गुरुवार देर शाम मनकापुर-मसकनवा मार्ग पर स्थित बल्लीपुर में निर्माणाधीन पेट्रोल पंप के पास जनपद बलरामपुर के थाना रेहरा बाजार के ग्राम सोनबरसा के मजरा भैरहवा गांव के रहने वाले 55 वर्षीय शिव नरायन सिह पुत्र स्व० इंद्रपाल सिह थाना छपिया के ग्राम सोहलवा बाइक से ससुराल जाते समय उक्त निर्माधीन पट्रोल पंप के पास मसकनवा से आ रही चार पहिया कार ने साइड मार दिया। इससे ससे अधेड बाइक से गिर जाने व सर पर गम्भीर चोट लगने से घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना ग्रामीणो ने पुलिस व डायल108 को आनन-फानन में दिया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुच कर शव को सीएचसी लायी और मृतक के जेब में मिले मोबाइल से परिजनो को घटना की सूचना दिया।परिजन सीएचसी पहुंचे।वही प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि शव का पंचायतनामा भऱ पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।