Home Religious वार्षिक आय के मामले में भी रिकार्ड तोड़ेगा अयोध्या धाम

वार्षिक आय के मामले में भी रिकार्ड तोड़ेगा अयोध्या धाम

228
0

लखनऊ। देश में सर्वाधिक श्रद्धालुओं वाले स्थल में शामिल आंध्र प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी से राज्य को 1,200 करोड़ रुपये की वार्षिक आय होती है। यहां हर वर्ष 2.5 करोड़ श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसी तरह वैष्णो देवी में प्रतिवर्ष 80 लाख श्रद्धालु जाते हैं, जिनसे वहां की सरकार को 500 करोड़ रुपये का राजस्व मिलता है।
आगरा के ताज महल व किले में प्रतिवर्ष आने वाले एक करोड़ लोगों से सरकार को 127.5 करोड़ रुपये की वार्षिक आय होती है। वहीं मक्का में प्रतिवर्ष आने वाले दो करोड़ श्रद्धालुओं से सऊदी अरब को 12 बिलियन डॉलर की वार्षिक आय होती है, जबकि वेटिकन सिटी को वहां आने वाले 90 लाख लोगों से 315 मिलियन डॉलर की वार्षिक आय होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here