Home Inspection वाराही देवी मन्दिर परिसर में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई...

वाराही देवी मन्दिर परिसर में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध होगी कार्रवाई – डीएम

62
0

गोंडा। शुक्रवार को जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शारदीय नवरात्रि के दृष्टिगत तहसील तरबगंज विकासखंड बेलसर थाना उमरीबेगमगंज अंतर्गत माँ बाराही देवी मंदिर पहुंचकर मंदिर के आसपास एवं मंदिर परिसर में साफ- सफाई व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर के सभी दुकानदारों को कड़े निर्देश दिए हैं कि आप सभी लोग अपनी-अपनी दुकानों के सामने साफ -सफाई व्यवस्था को सही एवं सुरक्षित रखने हेतु डेस्टबिन अवश्य रखवाएं, अन्यथा की दशा में सभी दुकानदारों को गंदगी फैलाने पर उन्हें दंडित किया जाएगा। वहीं निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी एवं खंड विकास अधिकारी बेलसर तथा ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव को कड़े निर्देश दिए हैं कि मंदिर परिसर में सभी दुकानदारों को कड़ाई के साथ साफ -सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये जाये। ताकि मंदिर के आस-पास एवं मंदिर परिसर में साफ- सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय। आगामी आयोजित होने वाले शारदीय नवरात्रि के दौरान मंदिर पर आने वाले श्रद्धालुओं एवं आमजन मानस को किसी भी प्रकार की समस्याएं ना होने पाए। इस पर भी विशेष ध्यान दिए जाने की निर्देश दिए गए हैं।
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी तरबगंज विशाल कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, खंड विकास अधिकारी विजयकांत मिश्र, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव, ग्राम प्रधान सहित सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here