Home Accident Accident वायुसेना का एक विमान हुआ आगरा में क्रैश दोनों पायलट सुरक्षित

वायुसेना का एक विमान हुआ आगरा में क्रैश दोनों पायलट सुरक्षित

105
0
लखनऊ। यूपी के आगरा जिले में सोमवार को भारतीय वायुसेना का एयरक्राफ्ट क्रैश हो गया। उड़ान भरते ही विमान में आग लग गई। चंद सेकेंडो में ही आग का गोला बना विमान खेतों में जा गिरा। घटना के समय विमान में मुख्य एवं सहयोगी दोनों  पायलट थे। दोनों आग लगने से चंद सेकंड पहले ही पैरासूट के जरीये विमान से बाहर निकल आए थे।
विमान कागारौल के सोंगा गांव के पास बोवाई के लिए तैयार किये गये खेतों में गिरा है। एयरफोर्स ने विमान हादसे की जांच के लिए विभागीय आदेश दे दिए हैं। सूत्रों के अनुसार इस विमान ने आगरा के खेड़िया हवाई पट्टी से उड़ान भरी थी। इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।
सूचना पाते ही जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा और पुलिस आयुक्त रविन्द्र गौड़ तथा वायुसेना के अधिकारी मौके पर पहुंच गये है। इसकी सूचना मिलते ही मौकै पर भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here