बालपुर गोंडा। ग्राम पंचायत मैज़ापुर में इन दिनों एलएंडटी कम्पनी के द्वारा वाटर पाइप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है। अभी हाल ही में एफडीआर टेक्नोलॉजी के तहत सर्वांगपुर से मुहम्मदपुर तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत सड़क का निर्माण किया गया है ग्रामीणों को ये सौगात काफी लंबे अर्से इन्तजार के बाद मिली है जिससे उनमें खुशी का माहौल है। इसी बीच एलएंडटी कंपनी के द्वारा सर्वांगपुर मैज़ापुर के बॉर्डर के पास वाटर पाइपलाइन बिछाने के चलते बीच सड़क को खोदा जा रहा है। इससे ग्रामीणों में असंतोष व्याप्त हो गया है।
जब इस संबंध में एलएंडटी के जूनियर इंजीनियर अनिरबन सन्यासी से बात की गई तो उन्होंने साफ साफ कहा कि उनके पास सड़क तोड़कर वाटर पाइप लाइन बिछाने का परमिशन है। इसके बाद ही सड़क खुदाई का काम शुरू कराया गया है। जबकि एलएंडटी के द्वारा जिन सड़को को खोदा गया है उनकी मरम्मत नहीं कराई जा सकी है। इससे इन स्थानों पर दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के जेई अमरेंद्र प्रजापति से जब बात की गई तो उनके द्वारा कहा गया मै जांच करवाता हूँ। ऐसे में सवाल ये उठता है आखिर इन खोदे गए गड्ढे से होने वाली दुर्घटना का जिम्मेदार कौन होगा।