Home Action वन अधिकारियों ने दर्जनभर बोटा लकड़ी पिकप समेत पकड़ा दर्ज हुआ मुकदमा

वन अधिकारियों ने दर्जनभर बोटा लकड़ी पिकप समेत पकड़ा दर्ज हुआ मुकदमा

226
0

मनकापुर गोंडा।टिकरी रेंज के जंगली लकड़ी अलग अलग जगहो से वनविभाग की ताबड़तोड़ कारवाई से लकडी माफियो मे हडकंप मचा हुआ है। टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने बताया कि नये वर्ष पर एक सप्ताह मे करीब 70 बोटा लकडी जब्त किया गया। एक ट्रैक्टर ट्राली और दो पिकप के जब्त करने की अग्रिम कारवाई की जा रही है।

किसी भी प्रकार से जंगल की कीमती लकड़ी को नुकसान करने वाले बक्से नही जाएंगे। जंगल की सुरक्षा के लिए दिन और रात दोनो मे गस्त बढा दी गई है। जंगल आसपड़ोस मे चलने वाले अवैध आरामशीनो को चिंहांकन कर आगे की कार्रवाई भी की जा रही है। एक आरोपी के उपर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है अन्य लोगों का नाम एसपी के यहा कारवाई के लिए भेजा गया है जल्द और बडी कारवाई पर भी काम किया जा रहा है।
गुरुवार को बाइपास रोड स्थित महेवा नानकार निवासी जयप्रकाश शुक्ला की आरामशीन पर वनविभाग ने घेराबंदी कर दस बोटा साखू व सागौन की कीमती लकडी को पकडा है इस मामले में वनविभाग टिकरी रेंज अधिकारी विनोद कुमार नायक ने कहा कि मुखबिर से मिली सूचना पर रात से घेराबंदी की गयी थी मौके पर जब पिकप पर लकडी लादकर आरामशीन के अंदर पहुची एक पिकअप पर लकड़ी लदी हुई थी वन विभाग की टीम को देखकर पिकप चालक गाड़ी छोडकर फरार हो गया।

इस दौरान जब पिकप की छानबीन की गई तो वह आरामशीन के संचालक का निकला और पिकप पर लदी लकडी जंगल की कीमती साखू और सागौन का पाया गया। पता करने पर विनोद वर्मा पुत्र लौहारी वर्मा अंबरपुर नीरज शुक्ला पुत्र जयप्रकाश शुक्ला महेवा नानकार मनकापुर मगनू पुत्र हीरालाल खटीकपुरुवा अंबरपुर श्यामू और दुर्योधन पर वनविभाग अधिनियम तहत विभिन्न धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर गाडी जब्ती और आरामशीन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here