भोपाल। मध्य प्रदेश से एक बड़ा हादसे की ख़बर सामने आ रही है। यहां शहपुरा थाना क्षेत्र में हुई एक सड़क हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई व 21 लोग घायल हो गए हैं।
यह घटना देर रात की बताई जा रही है। बताया गया कि यहां कुछ लोग गोद भराई कार्यक्रम से लौटरहे थे।इसी दौरान बड़झर गांव के पास लोडिंग वाहन पलट गया इसमें 14 लोगों की मौत हो गई।घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।सभी लोग देवरी गांव के बताए जा रहे हैं।