लखनऊ। आगामी लोकसभा चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा तेज हो गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजभवन पहुँचकर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात की है, माना जा रहा है कि सहयोगी दलों को मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है। ओमप्रकाश राजभर, दारा सिंह चौहान तथा एनडीए शामिल हुई राष्ट्रीय लोकदल से मंत्री बनाने की चर्चा जोरों पर है। राज्यपाल आज बाहर जा रही हैं, वह रविवार को वापस लौटेंगी। सूत्रों की मानें तो आचार संहिता लागू होने से पूर्व 100 से ज्यादा आयोगों तथा बोर्डों के अध्यiक्ष को नामित किया जा सकता है।