गोंडा। सामान्य निर्वाचन लोकसभा चुनाव 2024 की घोषणा होते ही गोण्डा डीएम नेहा शर्मा और एसपी विनीत जायसवाल ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गोण्डा जिला अंतर्गत दो लोकसभा क्षेत्र कैसरगंज और गोण्डा आते हैं। दोनों लोकसभा क्षेत्र में पांचवे चरण में 20 मई को चुनाव होना है। जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि इस समय जनपद में 25 लाख 32 हजार 566 मतदाता है जिसमें से 13 लाख 50 हजार 89 पुरुष एवं 11लाख 82 हजार 382 महिला व 95 ट्रांसजेंडर मतदाता है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पारदर्शी व भय मुक्त और शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए अर्धसैनिक बलों की तैनाती की जाएगी।
सोशल मीडिया पर अनैतिक गतिविधियों पर नजर रखते हुए विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की धार्मिक सांप्रदायिकता फैलाने मतदाताओं को प्रलोभन देने आदि पर मीडिया सेल द्वारा नजर रखी जा रही है यदि किसी के द्वारा इस तरह से आचार संहिता का उल्लंघन किया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की घोषणा होते ही आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए शहर में जगह-जगह पर लगे होल्डिंग तथा बैनर को जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक मुख्य विकास अधिकारी ने भ्रमणकर हटवाया।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, पुलिस क्षेत्राधिकार, सहित सभी संबंधित अधिकारी गण तथा राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
स