गोण्डा। 04 मार्च 2024 – गोण्डा की जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा शर्मा द्वारा आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर वीडियो निगरानी टीम, वीडियो अवलोकन टीम, स्थायी निगरानी टीम का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस वर्ष होने वाले लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए टीमों का गठन किया गया है। सभी टीमों में लगे अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने दायित्व का निर्माण पूरी ईमानदारी से करें आचार संहिता का उल्लंघन होने पर सम्बन्धित के खिलाफ उचित विधिक कार्रवाई की जाए। कार्रवाई करते समय निष्पक्षता का पूरा ध्यान रखा जाए। किसी प्रकार की लापरवाही एवं शिथिलता को क्षम्य नहीं किया जाएगा।
जनपद में प्रत्येक विधानसभावार टीमों का गठन किया गया है। स्थायी निगरानी टीम द्वारा भारी मात्रा में नगदी, अवैध शराब व संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों इत्यादि को क्षेत्र में लाये जाने पर नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा गठित की गई वीडियो अवलोकन टीम के द्वारा निर्वाचन के दौरान प्रचार प्रसार आदि से संबंधित व्यय की वीडियोग्राफी की जाएगी। वीडियोग्राफी की सीडी नोडल अधिकारी निर्वाचन व्यय को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा गठित वीडियो निगरानी टीम द्वारा संवेदनशील घटनाओं और सार्वजनिक रैलियां की वीडियोग्राफी कराकर सम्बंधित रिटर्निग ऑफिसर एवं मुख्य कोषाधिकारी को भेजी जाएगी।