लखनऊ। यूपी की लेडी सिंघम के नाम से मशहूर डीएसपी श्रेष्ठा ठाकुर के साथ धोखाधड़ी की ख़बर सामने आ रही है। किसी फर्जी IRS आईआरएस अधिकारी ने अपनी पहचान छुपाकर उनसे शादी कर लिया।
साल 2018 में मेट्रोमोनियल साइट के जरिए उन्होंने इस नकली आईआरएस अधिकारी से शादी की थी। अब उन्होंने उससे तलाक ले लिया है। जानकारी के मुताबिक तलाक के बाद भी फर्जी पति अपनी पत्नी के नाम पर लोगों से ठगी करता रहा। इससे तंग आकर डिप्टी एसपी ने गाजियाबाद के कौशांबी थाने में पूर्व पति के ख़िलाफ़ केस दर्ज कराया है।