गोंडा। जिले के पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने कुछ ही घंटे में लूट के सामान के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली देहात ने बताया की कोतवाली नगर अंतर्गत सुभाष नगर महराजगंज निवासी सिराजुद्दीन की तहरीर पर शुक्रवार को चार अपराधियों के विरुद्ध धारा 394 व 411 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। तहरीर में कहा गया है की उसने अपने दो साथियों को कैमरा के साथ बीडीओ ग्राफी करने के लिए भेजा था। जो अनुसूचित पुरवा भट्ठा के पास पहुंचे ही थे इसी बीच 4 लोग पहुंचे और लूट की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये।
घटना का संज्ञान लेकर पुलिस अधीक्षक ने अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे तत्काल पुलिस टीम गठित कर घटना का खुलाशा करने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया की छानबीन चल रही थी, उसी बीच सूत्रों से सूचना मिली की लूट का एक वांछित आरोपी सोनी गुमटी क्रांसिंग के पास मौजूद है। सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक अजय कुमार तिवारी सिपाही अनुराग पटेल, शिवम, अख़लाख़ अली व सिपाही नरेंद्र यादव की टीम को मौके पर भेजा गया। टीम ने घेराबंदी करके व्यक्ति को पकड़ लिया। उसके पास लोटे गयी दो कैमरे व लूट मे प्रयुक्त मोबाईल बरामद हुई। पूछताछ पर उसने अपना नाम रंजीत यादव निवासी ग्राम बभनी बताया। जिसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेजा गया है।