थाना कोतवाली करनैलगंज की ग्राम पंचायत परसागोंडरी के गांव छोटीपुरवा में मगंलवार की आधी रात को बदमाशों ने दीप नारायण दीक्षित के घर पर धावा बोल दिया। घर के पीछे से खिड़की के रास्ते बदमाशों के घर में घुसने का प्रयास करते समय घरवाले जाग गए। इसी बीच विरोध करने पर 24 वर्षीय युवक सत्यदेव दीक्षित को बदमाशों ने गोली मार दिया। युवक के भाई रामू दीक्षित ने लाठी डंडे लेकर जब बदमाशों को खदेड़ा तो बदमाश भाग गए। युवक के बड़े भाई कृष्ण मोहन दीक्षित ने कहा कि उसके छोटे भाई ने इसी बीच बताया कि उसे गोली लग गई है। आनन फानन में गम्भीर रूप से घायल युवक को परिजनों ने जिला अस्पताल पहुंचाया। वहां के डॉक्टर ने उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए मेडिकल कालेज लखनऊ रेफर कर दिया।
इसी बीच सूचना मिलने पर कोतवाल करनैलगंज व चौकी प्रभारी भारी पुलिस बल समेत रात में ही मौके पर पहुंच गए। घटना की तहरीर युवक के भाई रामू दीक्षित ने पुलिस को दिया। यहां से भागे बदमाशों ने रात में ही पड़ोसी गांव दर्शन तिवारी पुरवा निवासी रामतेज यादव के घर पर धावा बोल दिया। खिड़की के दरवाजे से घर में घुसकर बदमाशों ने बक्से का ताला तोड़ दिया। यहां भी घरवालों के जाग जाने से बड़ा नुकसान होने से बच गया। विनोद कुमार यादव ने बताया कि उनके घर में तीन साल पहले बड़ी चोरी हो चुकी है।