Home FIR लालबाबू हत्याकांड में 6 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा परिजनों ने किया...

लालबाबू हत्याकांड में 6 लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा परिजनों ने किया था प्रदर्शन

111
0

गोण्डा। लाल बाबू हत्या कांड में कोतवाली देहात पुलिस ने आधा दर्जन लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया। परिजनों ने शुक्रवार की देर रात्रि में अयोध्या मार्ग पांडेयपुरवा में सड़क पर शव रख कर प्रदर्शन किया था और सड़क जाम कर कर हंगामा किया था। मुकदमा लिखने की मांग कर रहे थे।

पुलिस ने मृतक लाल बाबू की पत्नी गीता देवी की तहरीर पर अनिल , पंकज पुत्र गण सरजू, मीना पुत्री सरजू , सरजू पुत्र किशुन , ननकू, भानू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली देहात के दौलत पुर ग्राम सभा मे स्थित नहर पुलिया के पास शुक्रवार की सुबह लाल बाबू की लाश मिली थी। उस की पत्नी गीता देवी ने हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस को दिये प्राथना पत्र में उस ने कहा है कि गांव में कुछ लोगो से रंजिश थी। उन लोगो ने उस को जान से मारने की धमकी दिया था। उसी धमकी को लेकर पुलिस अधीक्षक को 2 नवम्बर 2023 को प्राथना पत्र देकर एसपी से शिकायत किया।

शिकायत करने के बाद जब कुछ नही हुआ तो उन लोगो ने उस के पति लाल बाबू को जान से मारने की धमकी दिया था। एक माह से वह डर की वजह से घर नही आ रहा था। अपने मामा मुंन्ना लाल यादव जो दौलत पुर ग्राम के निवासी है, उन्ही के यहाँ रहता था।लाल बाबू पुत्र अछैवर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के डढ़वा कानूनगो गांव का निवासी था। इस की लाश कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के दौलत पुर ग्राम सभा मे नहर पुलिया के पास मिली थी उस के मामा मुंन्ना लाल लाश को अपने घर ले आये थे और इस की सूचना उस के पत्नी गीता देवी और पुलिस को दिया था। इस पर मृतक की पत्नी गीता देवी ने हत्या का आरोप लगाया था।

भाई नान बाबू यादव ने बताया कि उस का भाई ट्रक चालक था। एक माह से अपने मामा के यहाँ रहता था। पुलिस ने पहले इस मामले में मुकदमा नही दर्ज किया था। बाद में जब परिजनों ने सैकड़ो लोगो के साथ पांडेय पुरवा में शव को रख कर अयोध्या हाइवे मार्ग को जाम कर के प्रदर्शन करने लगे तो पुलिस ने आनन फानन में हत्या का मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली देहात ने बताया कि तहरीर पर छह लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here