गोंडा। जिले के कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के लखनऊ हाईवे पर सोमवार को दो अलग-अलग स्थानों पर हुए सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया।
पहली घटना करनैलगंज के बहराइच मोड़ के पास की है ।
इसमें कस्बे के मोहल्ला नई बाजार निवासी 48 वर्षीय मोहम्मद सलीम राईनी पुत्र अली अहमद लखनऊ हाईवे पर बहराइच मोड़ के पहले सड़क की पटरी पर फल का ठेला लगाकर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। सोमवार को लखनऊ की तरफ जा रही रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर उसके फल के ठेले में ज़ोरदार टक्कर मार दिया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसे गोण्डा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां से उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया। वहां से उसे लखनऊ ले जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई ।
दूसरी घटना सोमवार देर शाम की है,जहाँ करनैलगंज क्षेत्र के ही लखनऊ हाइवे के पिपरी मोड़ के पास तेज रफ्तार डंपर की चपेट में आकर एक बाइक सवार घायल हो गया। उसे स्थानीय लोगों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।कोतवाली क्षेत्र के नारायनपुर मांझा निवासी 42 वर्षीय रामनाथ यादव बाईक से जा रहे थे। इसी बीच लखनऊ हाइवे के पिपरी मोड़ के पास तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें टक्कर मार दिया जिससे वह घायल हो गए। प्रभारी निरीक्षक श्रीधर पाठक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है और तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।