करनैलगंज गोंडा। भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगो द्वारा उन्हें सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवाया गया।यह दुर्घटना लखनऊ हाइवे के मसौलिया मोड़ के पास उस वक्त हुआ जब एक तेज रफ्तार कार की चपेट बाइक सवार आ गए। दुर्घटना में जहां कार व बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।
दोनों घायलों को लोगों द्वारा अस्पताल भेजवाया गया। सूचना के मुताबिक कार सवार लखनऊ से गोण्डा की ओर जा रहे थे। इसी बीच बाइक सवार 22 वर्षीय शिवा व 28 वर्षीय लल्ला कुमार निवासी गौरा सिंहनापुर घर से जरवल रोड जा रहे थे। इसी बीच मसौलियां मोड़ के पास यह दुर्घटना हो गई। इसमें बाइक सवार दोनो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें सीएचसी से गोण्डा रेफर कर दिया गया। कार सवार चोटिल 60 वर्षीय महिला ध्रुपा देवी का इलाज अस्पताल में चल रहा है।