Home Accidental Death लखनऊ हाइवे पर सफाई कर्मचारी की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक...

लखनऊ हाइवे पर सफाई कर्मचारी की अज्ञात वाहन की टक्कर से दर्दनाक मौत

203
0

बालपुर गोंडा। ड्यूटी से वापस घर लौटते समय सफाई कर्मचारी क़ी मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना गोंडा लखनऊ हाइवे के चौरी चौराहे के पास हुई है। सफाई कर्मचारी संघ के मंडल अध्यक्ष आमोद मिश्रा व जिला सह संयोजक दिनेश मौर्य ने संयुक्त रूप से बताया कि गोंडा शहर के मोहल्ला जानकी नगर निवासी रामकुमार वाल्मीकी क़ी विकास खंड कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिरौरा में सफाई कर्मचारी के पद पर नियुक्ति थी। मंगलवार क़ी शाम को वह ड्यूटी से वापस घर जा रहे थे। इसी बीच वह चौरी चौराहे के  समीप पहुंचे ही थे कि अज्ञात वाहन क़ी चपेट में आकर वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। आनन फानन में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज लाया गया। वहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here