करनैलगंज गोंडा। सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।घटना कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र में गोंडा लखनऊ हाइवे पर पुलिस चौकी भभुआ के पास की है।
सूचना के मुताबिक करनैलगंज के मोहल्ला नई बाजार निवासी मो. तौहीद पुत्र मो. जुनैद व मो. सावेद पुत्र यासीन बाइक से ज़रवल रोड गये थे। देर शाम दोनों अपनी बाइक से घर वापस आ रहे थे। दोनों भंभुआ पुलिस चौकी के समीप पहुंचे ही थे। इसी बीच अज्ञात ट्रक की चपेट में आकर दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। वहां मौजूद लोगों ने एंबुलेंस के माध्यम दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कर्नलगंज पहुंचाया। वहां चिकित्सक ने मो. तौहीद को मृत घोषित कर दिया। प्राथमिक उपचार के बाद सावेद क़ी हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है। नगर चौकी प्रभारी सोमप्रताप सिंह ने बताया की शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।