बालपुर गोंडा। आधार कार्ड बनवाकर बाइक से लौटते समय लखनऊ हाइवे पर अल्फा पैट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से 3 लोग घायल हो गए। इनमें से एक 6 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है।
थाना कोतवाली देहात की ग्रामपंचायत बालपुर जाट के अल्फा पेट्रोल पम्प के पास लखनऊ हाइवे पर बाइक सवारों को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। 6 वर्षीय अली खान, 20 वर्षीय शाहरुख,13 वर्षीय अली शान समेत तीन लोग इस दुर्घटना में घायल हो गए। इनमें से एक 6 वर्षीय बच्चे की हालत गंभीर बताया जा रही है। उसके सिर में ज्यादा चोट लगने से खून ज्यादा बह गया है। घायलों ने बताया कि सभी लोग अंबेडकर चौराहे पर आधार कार्ड बनवाकर अपने घर लौट रहे थे इसी बीच यह दुर्घटना हो गई।
दुर्घटना में सभी घायल थाना कोतवाली करनैलगंज की पुलिस चौकी बालपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत भोंका के निवासी हैं। सभी घायलों को आनन फानन में लाकर बालपुर कस्बे के एक निजी चिकित्सालय में इलाज कराया जा रहा है। अज्ञात वाहन दुर्घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।