लखनऊ। जिले के बख्शी तालाब स्थित ग्रेट ईस्टर्न कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण कर लिया गया है।
गोदाम में थोडी़-थोडी़ देर में इलेक्ट्रानिक सामानों में लगे कंप्रेसर में विस्फोट होने से आस-पास की इमारतों में दरारें आ गई हैं। कई किलोमीटर दूर से काले धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था।घटना स्थल पर चार फायर स्टेशन की 14 गाड़ियां 6 घंटे से आग बुझाने के लिए जद्दोजहद कर रहीं हैं । गाड़ियों को बार-बार पानी भरने के लिए 50 से ज्यादा चक्कर लगाना पड़ा, हालात अनियंत्रित होते देख कर बाद में बख्शी तालाब स्थित एयर फोर्स टीम को सहयोग के लिए बुलाना पड़ा।