लखनऊ।लखनऊ जिला जेल में 36 बंदी एचआईवी संक्रमित मिलने से हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य टीम संक्रमण की वजह पता लगाने का प्रयास कर रही है।जेल में 3000 से अधिक बंदियों की जांच की गई है।
लखनऊ की जिला जेल में 36 कैदियों के एचआईवी संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य विभाग और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पॉजिटिव पाए गए सभी कैदियों का तुरंत इलाज शुरू कर डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। एड्स नियंत्रण सोसाइटी के निर्देशों पर स्वास्थ्य विभाग ने दिसंबर, 2023 में लखनऊ जेल में बंद कैदियों की HIV स्क्रीनिंग कराई थी। इस स्क्रीनिंग के दौरान करीब तीन हजार कैदियों का टेस्ट किया गया है।