लखनऊ। जिले में विधायक के भाई ने एक ढाबे पर कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग से यहाँ मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई। अयोध्या हाईवे पर चिनहट कस्बे के पास आदर्श ढाबे की पार्किंग एरिया में हवाई फायरिंग से सनसनी फैल गई।
बुधवार देर रात लग्जरी कार सवार युवक और उनके सुरक्षा गार्डों ने कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। ढाबे पर खाना खा रहे लोगों के बीच भगदड़ जैसी स्थिति मच गई। कार सवार फायरिंग कर भाग निकले। फायरिंग की सूचना पर चिनहट कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जांच में पुलिस को मौके से खोखे और एक जिंदा कारतूस मिला है। फुटेज के आधार पर चिनहट कस्बा चौकी प्रभारी ने कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। दावा किया जा रहा है कि फायरिंग करने वालों में बाराबंकी के एक विधायक का भाई भी शामिल था। पुलिस फुटेज के आधार पर घटना की जांच कर रही है।