बालपूर गोंडा। बालपुर कस्बे में लखनऊ हाईवे पर 2022 विधानसभा चुनाव के दौरान करीब डेढ़ दर्जन रोड लाइटें विधायक निधि से लगाई गई। सालभर भी नहीं बीता यहां लगाई गई ज्यादातर रोड लाइटें खराब हो गई। करीब तीन महीने से बालपुर के लखनऊ हाईवे पर कस्बेवासी अंधेरे में रहने को मजबूर है। पूरी रात सड़क पर अंधेरा छाया रहता है इससे चोर उचक्कों का खतरा बना रहता है। कस्बे में टेढ़ी नदी पुल के पास एक रोड लाइट का खंभा टूटकर गिरने के कगार पर है और काफी झुका हुआ है।
इसके बाद से कस्बे में रात में लखनऊ हाईवे पर अंधेरा कायम हो गया। कस्बेवासी खंभों पर लगी रोड लाइट न जलने से खासे परेशान नजर आ रहे है। करीब तीन महीने से इस मार्ग पर अंधेरे का कब्जा बना हुआ है। बालपुर विद्युत उपकेन्द्र के जूनियर इंजीनियर रामा जी ने बताया कि रोड लाइट क्यों नहीं जल रही है इसके बारे में वह कुछ नहीं बता सकते है। गुरूवार को कस्बे के टेढ़ी नदी पुल की ओर लगा एक रोड लाइट का खंभा टूटकर जमीन पर गिरने के कगार पर पहुंच गया है। यह खंभा इतना ज्यादा झुक गया है कि यह कभी भी जमीन गिर सकता है। इसको लेकर सड़क पर गुजरने वाले आम राहगीरों व वाहनों के लिए खतरा बना हुआ है।
कस्बे के व्यापारियों का कहना है कि रोड लाइट रात में जलने से सभी में सुरक्षा का भाव बना रहता है। लखनऊ हाईवे पर महीनों से लगातार अंधेरा रहने से चोर उचक्कों का भय बना रहता है। भीषण ठंडक व शीतलहरी में चोरी की संभावनाएं ज्यादा बढ़ जाती है।