लखनऊ। प्रतापगढ़ में प्रयागराज – लखनऊ हाइवे पर हथिगवां थानाक्षेत्र बिसहिया गांव के पास रोडवेज बस व कार में जोरदार टक्कर होने से हुए बड़े हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजवाया गया।
अनियंत्रित होकर बस और कार की आमने सामने टक्कर से मौके पर कोहराम मच गया। चीख पुकार सुनकर दौड़े स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस द्वारा राहत बचाव शुरु किया गया । दुर्घटना में कार चालक सहित एक महिला और एक बच्ची की मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल दो लोगो को इलाज हेतु अस्पताल पहुंचाया गया।