नई दिल्ली। महाराष्ट्र प्रदेश के अहमदनगर जिले में आज राज्य परिवहन की बस ने कार और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर मार दिया। इससे इस बड़े सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दिया।
सूचना के मुताबिक यह बड़ा सड़क हादसा देर रात करीब ढाई बजे पारनेर तहसील में हुआ है। यहां अहमदनगर-कल्याण रोड पर धवलीपुरी फाटा के पास गन्ना लेकर जा रहा है ट्रैक्टर पलट गया था, इसके बाद उस पर से गन्ना उतारने के लिए दूसरा ट्रैक्टर मौके पर लाया गया।पारनेर पुलिस स्टेशन की एक अधिकारी ने बताया कि एक कार का ड्राइवर भी इसी दौरान रुक गया था और सामान उतारने के काम में लोगों की मदद कर रहा था।
- इसी दौरान ट्रैक्टर जैसे ही सड़क पर मुडा वहां से गुजर रही एक राज्य परिवहन की बस ने ट्रैक्टर और कार से टकरा गई जिसकी चपेट में मजदूर आ गए और 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है।