Home Election रैली बैठक वाहनों के लिए 26 अप्रैल तक सिंगल विंडो सिस्टम से...

रैली बैठक वाहनों के लिए 26 अप्रैल तक सिंगल विंडो सिस्टम से मिलेगी अनुमति

169
0

 

गोण्डा। 29 मार्च, 2024 – उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को दृष्टिगत रखते हुए प्रत्याशियों तथा राजनैतिक दलों को मीटिंग, रैली, वाहनों, अस्थायी निर्वाचन कार्यालय, माइक, हेलीकाप्टर तथा हेलीपैड से सम्बन्धित अनुमति प्राप्त करने हेतु सुविधा ऐप (सिंगल विण्डो सिस्टम) विकसित किया गया है सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा ऐप के माध्यम से अनापत्ति प्रमाण-पत्र निर्गत किये जायेगें। अतः निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों / राजनैतिक दलों को सूचित किया जाता है कि बैठकों/रैली/वाहनों / अस्थायी निर्वाचन कार्यालय, लाउडस्पीकर, हेलीकाप्टर तथा हेलीपैड से सम्बन्धित अनुमति हेतु जिलाधिकारी कार्यालय स्थित एम०सी०एम०सी० कक्ष में सिंगल विण्डों सिस्टम स्थापित की गयी है। नांमांकन की तिथि तक अनुमतियां प्रभारी अधिकारी परमीशन / मुख्य राजस्व अधिकारी गोण्डा के स्तर से प्राप्त की जायेगी तथा नामांकन के दिनांक 26 अप्रैल से अनुमतियां रिटर्निंग आफिसर के स्तर से प्राप्त की जायेगी।

अतः निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों/ राजनैतिक दलों को सूचित किया जाता है कि बैठकों/रैली/वाहनों/अस्थायी निर्वाचन कार्यालय/लाउडस्पीकर / हैलीकाप्टर तथा हैलीपैड से सम्बन्धित अनुमति मुख्य राजस्व अधिकारी के स्तर से एम०सी०एम०सी० कक्ष में स्थापित सिंगल विंडो सिस्टम (सुविधा पोर्टल) के माध्यम से प्राप्त करने का कष्ट करें। सुविधा ऐप भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट (http://eci.gov.in) एवं मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० लखनऊ की वेबसाइट (http://ceoup.nic.in) से एन्ड्राइड ऐपल मोबाइल पर डाउनलोड किया जा सकता है। किसी प्रकार की असुविधा के लिए जिलाधिकारी कार्यालय स्थित एमसीएमसी कक्ष में सिंगल विंडो सिस्टम एवं मुख्य राजस्व अधिकारी गोण्डा से जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here