Home Employment रुपईडीह रोजगार मेले में 97 बेरोजगारों को दिया गया रोजगार

रुपईडीह रोजगार मेले में 97 बेरोजगारों को दिया गया रोजगार

218
0

गोंडा। दिनांक 15.01.2024 दिन शुक्रवार को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के अंतर्गत जनपद गोण्डा के तहसील सदर गोण्डा के वि0ख0 रूपईडीह में ‘‘विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले’’ का उद्घाटन खण्ड विकास अधिकारी मृत्युजंय जी के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मेले में उनके द्वारा मेले में प्रतिभाग करने वाली कम्पनियों के स्टॉलों का भ्रमण करते हुए कम्पनी के रिक्तियों के सापेक्ष निर्धारित योग्यता व पद के बारें मे विस्तृत जानकारी ली गयी। खण्ड विकास अधिकारी जी द्वारा चयनित लाभार्थियों का उत्साहवर्धन किया गया।

इस मेले में 08 प्रतिष्ठित कम्पनियां यथा ब्राइट फ्यचर प्रा0लि0, यजाकी इण्डिया प्रा0लि0, डेक्सन मोबाइल्स, ग्रेट रिसोर्स प्रा0लि0, टेकबीगो-360, एफ0आई0 इंटर प्राइजेज द्वारा विभिन्न प्रकार रिक्तियों के सापेक्ष विकासखण्ड के युवाओं का साक्षात्कार के माध्यम से चयनित किया गया है। इस मेले में विकासखण्ड के 190 युवाओं द्वारा प्रतिभाग करते हुए लगभग 170 युवाओं द्वारा पंजीकरण कराया गया जिसमे लगभग 97 युवक/युवतियों को विभिन्न कंपनी में सेवायोजित कराया गया।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय सहायक विकास अधिकारी पंचायत जिला कौशल प्रबंधक अविनाश प्रताप सिंह, दीपक खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक दिग्विजय सिंह पटेल व वि0ख0 के प्रधानगण, वि0ख0 कार्यालय के समस्त कर्मचारी, प्रशिक्षण प्रदाता के प्रतिनिधि सहित विभिन्न प्रतिष्ठित कंपनी के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here