Home Honour राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले इंस्पेक्टर...

राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के समापन पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले इंस्पेक्टर व अधिकारियों को डीएम ने किया सम्मानित

55
0

 

गोण्डा 31 जनवरी,2025*। शुक्रवार को गुरुनानक चौराहे पर परिवहन विभाग द्वारा राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह समापन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पहुंचकर कार्यक्रम में उपस्थित सभी अधिकारियों व कर्मचारियों एवं विद्यालयों के छात्र- छात्राओं को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु सभी लोगों को शपथ दिलाया। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जनपद में सड़क सुरक्षा के संबंध में अच्छे कार्य करने वाले ट्राफिक इंस्पेक्टर एवं अन्य अधिकारियों कर्मचारियों को हेलमेट एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इसी कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय के छात्राओं को हेलमेट वितरित कर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने के संबंध में जागरूक किया। उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय हम सभी लोगों को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना अनिवार्य है, ताकि हम सभी का जीवन सुरक्षित रहे। वाहन चलाते समय सीट बेल्ट तथा हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से किया जाए। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सभी लोगों को यह भी अवगत कराया कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि ना किया जाय।
कार्यक्रम के दौरान केमिस्ट एवं ड्रग एसोसिएशन के द्वारा विद्यालय के छात्राओं एवं अन्य लोगों को हेलमेट वितरित कर सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संदेश दिया।

कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार रावत, पुलिस क्षेत्राधिकार सिटी आनंद कुमार राय, एआरटीओ प्रशासन, एआरटीओ परिवर्तन शैलेंद्र त्रिपाठी, जिला औषधि निरीक्षक रजिया बानो, केमिस्ट एवं ड्रग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष, एलबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर रविंद्र कुमार पांडेय, आरबी बघेल, डॉ रेखा शर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी गण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here