Home Program राष्ट्रीय मतदान दिवस पर जीजीआईसी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

राष्ट्रीय मतदान दिवस पर जीजीआईसी में आयोजित हुआ कार्यक्रम

214
0

 

 

गोण्डा। 24 जनवरी, 2024 – बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कालेज में राष्ट्रीय बालिका दिवस व राष्ट्रीय मतदान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महिला कल्याण विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी व नगर मजिस्ट्रेट चन्द्रशेखर ने दीप प्रज्जवलित कर लिया। एडीएम श्री सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि सभी को अपने बच्चों को एक समान मानना चाहिये, चाहे वो बेटी हो या बेटा। यह माता-पिता की लड़की के लिए सकारात्मक सोच ही है, जो भारत में पूरे समाज को बदल सकती है।

उन्होने कहा कि बेटियां है तो कल है। इसके बाद उन्होने सभी युवा को शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की। सिटी मजिस्ट्रेट ने भी राष्ट्रीय बालिका दिवस व राष्ट्रीय मतदान दिवस के बारे में जानकारी दी गयी। कार्यक्रम के दौरान आत्मरक्षार्थ ताइक्वांडो का प्रदर्शन किया गया, जिसमें शामिल होने वाले बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया। छात्राओं द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर गीत व भाषण प्रस्तुत किया गया, जिसके माध्यम से बेटी की रक्षा व सुरक्षा करने की अपील की। उपस्थित लोगों को मतदान का शपथ भी दिलाया गया। जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी ने सभी का आभार प्रकट किया।

इससे पूर्व जीजीआईसी की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस व राष्ट्रीय मतदान दिवस को लेकर गुरूनानक चौक से जीजीआईसी तक जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जंगजीत वर्मा, प्रधानाचार्या गीता त्रिपाठी सहित जेपी यादव, चन्द्रमोहन वर्मा, राज कुमार आर्य, ज्योत्सना सिंह, नेहा श्रीवास्तव, आशीष मिश्रा, जितेन्द्र मिश्रा, शिवगोविन्द वर्मा, पंकज राव, नीतू त्रिपाठी, माखनलाल तिवारी, देवमणि मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here