गोण्डा 10 फरवरी,2025*।राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस 10 फरवरी 2025* का शुभारंभ श्रीमती नेहा शर्मा ने श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कॉलोनी गोंडा में किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा बच्चों को एंडबंडाजोल की दवा खिलाई गई, तथा अपील की गई 01 से 19 वर्ष तक के जनपद के समस्त बच्चों को दवा खिलाई जाए, जिससे बच्चों में खून की कमी में सुधार आए एवं पोषण के स्तर को बेहतर बनाया जा सके।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रश्मि वर्मा द्वारा बच्चों में कृमि संक्रमण फैलने के कारण एवं लक्षण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डॉक्टर सी के वर्मा नोडल चिकित्सा अधिकारी ने इस संबंध में सभी लोगों को विस्तार से जानकारी दी, तथा डॉक्टर आदित्य वर्मा ने एक से दो वर्ष के बच्चों आदि गोली 200 mg चूरा करके पानी के साथ तथा 3 साल वर्ग के बच्चों को पूरी गली 400 एमजी चुरा करके पानी एवं 3 साल से बड़े बच्चों को 400 एमजी गोली चबाकर पानी के साथ खाने बारे में जानकारी दी।कार्यक्रम के अंतर्गत एक से 19 वर्ष तक के स्कूल जाने वाले एवं अन्य समस्त बच्चों को दवा खिलाई जाय। यह दावा स्कूलों तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों में खिलाई जायेगी।
जनपद गोंडा में 1947000 बच्चों को दवा खिलाई जानी है येसे बच्चे जो 10 तारीख को किसी कारणवश छूट जाते हैं उनके लिए 14 फरवरी 2025 को माप-अप के द्वारा दवा खिलाई जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम में प्रिंसिपल कैप्टन राजेश द्विवेदी एवं समस्त अध्यापक, आरकेएसके कार्यक्रम के समन्वयक रणजीत सिंह राठौर, डीसीपीएम डॉक्टर आरपी सिंह, सीपीएम विजय कान्त शुक्ल एवं सीएचसी अधीक्षक पण्डरीकृपाल डॉक्टर पूजा जायसवाल तथा आरबीएस के टीम एवं बरियारपुरवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की टीम उपस्थित हुई।