गोंडा। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के तहत ब्लॉक हलधरमऊ के छात्र छात्राओं को लखनऊ के आंचलिक विज्ञान केंद्र अलीगंज का भ्रमण कराया गया।
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण तिवारी ने बच्चों का प्रोत्साहन करते हुए कहा कि विद्यालय शिक्षा के साथ–साथ छात्र छात्राओं को शैक्षणिक यात्रा से उनमें सहयोग, सहानुभूति, सहकारिता, सदभावना, सहनशीलता, अवलोकन, निरीक्षण, कल्पनाशीलता, अन्वेषण सौन्दर्यानुभूति तथा दूरदर्शिता जैसे गुणों का विकास होता है। इस अवसर पर एआरपी राखाराम, शिक्षक हृदयेश आर्य,मधुलिका पांडे, देवकी नन्दन शुक्ल,नवीन पांडे,राजेश जायसवाल, अभिषेक सिंह, राजेश शुक्ल,सुनीता मिश्रा,सुनील मौर्य ,संतोष आर्य, जितेंद्र शुक्ल ,विनोद कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।