गोंडा। जिले के सभी कोटेदारों को तौल कांटा मुहैया कराने की तैयारी में आपूर्ति विभाग जुटा हुआ है। इसके तहत करनैलगंज तहसील के कोटेदारों को राशन की सही ढंग से माप तौल करने के लिए तौल कांटे के खेप पहुंच चुकी है। मैकेनिक इसको असेंबल करने में जुटे हुए है।
करनैलगंज तहसील क्षेत्र में कुल 330 कोटेदारों के मुताबिक 330 तौल कांटा सरकार की ओर से मुहैया कराया गया है। इसी तरह से सदर, तरबगंज व मनकापुर समेत चारों तहसीलों में तौल कांटो की खेप पहुंच चुकी है। इसके मैकेनिक तौल कांटे को असेंबल करने में जुटे हुए हैं। तौल कांटों को केबल व ब्लूटूथ दोनों से कनेक्टिविटी है।
रियल टाइम में फिंगर व खाद्यान्न का वजन दोनों साथ में होगा तभी कार्ड खारिज किया जा सकेगा। इससे आज कल परसों कार्ड खारिज करने की समस्या खत्म हो जायेगी। इसके बाद कांटा माप तौल विभाग वाले तहसील में पहुंचकर सभी कांटों पर मुहर लगायेंगे। इसके बाद ही ये कांटे माप तौल में उपयोग करने लायक हो पायेंगे। इसके सभी कोटेदारों में इन तौल कांटों का वितरण किया जायेगा।