Home Warning राम मन्दिर के मद्देनजर सरकार ने मीडिया व सोशल मीडिया प्लेटफार्म को...

राम मन्दिर के मद्देनजर सरकार ने मीडिया व सोशल मीडिया प्लेटफार्म को किया सचेत, भ्रामक खबरों से बचने की चेतावनी

225
0

नई दिल्ली। राम मंदिर का 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह होने वाला है। इस दिन के लिए देशवासियों के मन में जबरदस्त उत्साह है। एक बार फिर कई सालों बाद अयोध्या, राम मंदिर, रामलला लोगों के बीच में सबसे ज्यादा चर्चा के विषय हैं। ऐसे में कई तरह की साइट्स व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राम मंदिर को लेकर भ्रामक जानकारियां दी जा रही हैं। सरकार इस पर बहुत ही सख्त हो गई है। सरकार ने सभी मीडिया ग्रुप्स व सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर राम मंदिर को लेकर भ्रामक खबरें देने को लेकर सचेत किया है।

मंत्रालय ने दी ये सलाह

सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया संस्थानों को सलाह दी है। मंत्रालय ने एडवाइजरी जारी की है। उसमें उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिनों से असत्यापित, उत्तेजक व भ्रामक जानकारियां सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल की जा रही है। इस तरह की जानकारियां देश के सांप्रदायिक सद्भाव और सार्वजनिक व्यवस्था के लिए खतरा हैं।
अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इस दिन के लिए पूरी अयोध्या को सजा दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व कई दूसरे गणमान्य लोग वहां मौजूद रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here