Home Firing राम जन्मभूमि परिसर में तैनात पीएसी प्लाटून कमांडर को संदिग्ध परिस्थितियों में...

राम जन्मभूमि परिसर में तैनात पीएसी प्लाटून कमांडर को संदिग्ध परिस्थितियों में लगी गोली

226
0

अयोध्या। राम जन्मभूमि परिसर में तैनात पीएसी के प्लाटून कमांडर को संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई। राम जन्मभूमि परिसर में स्थित चौकी के ऊपर मौजूद था। प्लाटून कमांडर को घायल अवस्था में सुरक्षा बलों ने श्री राम अस्पताल पहुंचाया। वहां से मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

उसकी पहचान 53 वर्षीय राम प्रसाद के रूप में हुई। वह पीएसी के 32 बटालियन ए दल में तैनात था। प्लाटून कमांडर राम प्रसाद गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। प्लाटून कमांडर को लखनऊ हायर सेंटर रेफर किया गया। अधिकारी गोली चलने की वजह को तलाश रहे हैं। रायफल साफ करते वक्त हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। राम जन्मभूमि परिसर का मामला बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here