Home Religious रामलला के दर्शन को लेकर राम भक्तों के उमड़े सैलाब से भगदड़...

रामलला के दर्शन को लेकर राम भक्तों के उमड़े सैलाब से भगदड़ जैसे हालात

193
0

अयोध्या। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद लोगों की उमड़ी भारी भीड़ से भगदड़ जैसे हालात, प्रशासन ने हल्का बल प्रयोग किया।अयोध्या में राम मंदिर के बाहर भारी संख्या में रामभक्तों का जमावड़ा हो गया है। इससे स्थिति कुछ देर के लिए नियंत्रण से बाहर हो गई।

अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे मंगलवार को इतनी भारी संख्या में रामभक्तों का जमावड़ा होने लगा कि प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। इससे मंदिर परिसर के नजदीक ही भगदड़ जैसे हालात बन गए जिस पर प्रशासन को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा है। मंगलवार को आधी रात से ही मंदिर के बाहर भक्तों की भीड़ एकत्र होने लगी और सुबह होते-होते और बढ़ गई जिससे प्रशासन की सांसे फूलने लगीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here