Home Religious रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर राम सीता लक्ष्मण हनुमान व सबरी की...

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर राम सीता लक्ष्मण हनुमान व सबरी की निकाली गई आकर्षक झांकी

478
0

बालपुर गोंडा। राम मन्दिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर मैजापुर चीनी मिल में अधिकारियों कर्मचारियों महिलाओं व बच्चों ने राम सीता लक्ष्मण हनुमान व सबरी की आकर्षक झांकी निकाली। सभी ने हर्षोल्लास के साथ राम सीता के जयकारे लगाए।

बलरामपुर चीनी मिल्स समूह की मैजापुर चीनी मिल में अधिकारियों, कर्मचारियों, महिलाओं व बच्चों ने रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, सबरी की आकर्षक झांकी निकाली। धूमधाम से हर्षोल्लास के साथ सभी भक्तों ने राम सीता के जयकारे लगाते भ्रमण किया। इससे चीनी मिल परिसर के साथ आसपास का क्षेत्र सीता राम के जयकारों से गुंजायमान हो गया। समुदायिक भवन में चीनी मिल के बच्चे राम सीता लक्ष्मण हनुमान सबरी की भूमिका में नजर आए। यहां उपस्थिति सभी लोगों ने उनका सादर चरण स्पर्श करके आशीर्वाद प्राप्त किया।

  • कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कटरा बाजार की छात्राओं बबली शुक्ला, अर्चिता गोस्वामी, कोमल गोस्वामी, मनीषा, करिश्मा तिवारी व किरन ने इस अवसर पर भजन प्रस्तुत किया। छात्राओं के समूह के साथ प्रधानाचार्य रिया मिश्रा व अध्यापिका अर्चना श्रीवास्तव मौजूद रहीं। छात्राओं ने राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी व राम आयेंगे मेरी झोपड़ी के भाग्य खुल जायेंगे जैसे मनमोहक भजन प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक संदीप अग्रवाल ने कहा कि बच्चों ने अच्छी प्रस्तुति देकर माहौल को राममय बना दिया। मुख्य महाप्रबंधक व उनकी पत्नी रूबी अग्रवाल ने शिक्षकों व छात्राओं को उपहार देकर इनका उत्साहवर्धन करते हुए सम्मानित किया। इस मौके पर भंडारे का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here