Home Good Work रात में भटक रही मंद बुद्धि लड़की को पुलिस ने किया परिजनों...

रात में भटक रही मंद बुद्धि लड़की को पुलिस ने किया परिजनों के सुपुर्द

55
0

मनकापुर गोण्डा। रात के पहर सड़क पर घूम रही 20 वर्षीय युवती को पुलिस ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए युवती को परिजनो के सुपुर्द किया। इसकी प्रशंसा स्थानीय लोग कर रहे है।

वरिष्ठ उप निरीक्षक प्रबोध कुमार ने बताया कि देर रात क्षेत्र भम्रण के दौरान डायल112द्वारा सूचना मिली कि क्षेत्र के रेलवे गुमटी- एक पेट्रोल पंप के पास 20 वर्षीय युवती संगदिग्ध परिस्थियो मे सड़क पर घूम रही है। सूचना मिलते ही मय हमराही के साथ मौके पर पहुंच कर पूछताछ करने पर मंद वृद्धि होने के कारण टूटी-फूटी भाषा मे बताया कि पडोसी जनपद बलरामपुर के कोतवाली उतरौला की रहने वाली हूं। उतरौला पुलिस से सम्पर्क किया तो नाम पता मिलने पर उतरौला पुलिस द्वारा परिजन मनकापुर पहुंचे युवती की मां सगुफ्ता पत्नी अब्दुल क्यूम ग्राम पिपरा राम चंदर कोतवाली उतरौला बताते हुए कहा लड़की काफी दिनो मानसिक बीमारी से ग्रसित है और जिसका इलाज चल रहा है।

बीते शनिवार को लड़की भटक कर मनकापुर चली आयी स्थानीय पुलिस ने युवती की मां व अन्य लोगो के मौजूदगी मे सुपर्दगी मे दिया। परिजनो द्वारा यूपी पुलिस की भूर-भूर तारीफ करते हुए धन्यवाद दिया वही स्थानीय लोगो बैरीपुर रामनाथ के ग्राम प्रधान का कार्य देख रहे अतुल पान्डेय,नवीन चंद्र तिवारी, मंटू सिह, संजय पान्डेय, भल्लू यादव आदि लोगो ने भी पुलिस को साधुवाद की संज्ञा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here