लखनऊ। आज मंगलवार की सुबह 9 बजे अमर शहीद पथ पर लखनऊ में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला के काफिले के वाहनों की आपस में भिंड़त हो गयी।आकस्मिक व्यवस्था के लिए साथ चल रही एंबुलेंस समेत 3 गाड़ियां आपस में भिड़ गईं। हादसे मे एसीपी गाजीपुर और दो सिपाही घायल हो गए हैं। ध्यातव्य है कि राज्यपाल का वाहन सुरक्षित हैं।
राज्यपाल का काफिला अमौसी एयरपोर्ट से शहीद पथ होते हुए निकल रहा था। इसी बीच अचानक प्रोटोकॉल तोड़कर एक ऑटो सामने आ गया। आटो बचाने के लिए काफिले में चल रही आगे वाली गाड़ी के ड्राइवर ने अचानक ब्रेक लगाया। इससे पीछे चल रही गाड़ियां एक-दूसरे से टकराईं। इसके चलते शहीद पथ पर भंयकर जाम लग गया।