गोण्डा। 22 अक्टूबर,2024 मंगलवार को अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ अर्हता तिथि 01 जनवरी, 2025 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नियमावलियों की विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद के समस्त निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के साथ सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।
बैठक में समय से कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। साथ ही बैठक में सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर विशेष ध्यान देते हुए समय से किया जाना आवश्यक है। बैठक में सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी जगजीत वर्मा सहित सभी संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।