बहराइच। जिले के दरगाह थाना क्षेत्र के गुलाम अलीपुरा मोहल्ले की राजगढ़िया राइस मिल में अचानक ड्रायर फटने से 5 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई और अन्य 3 मजदूरों की हालत गम्भीर बनी हुई है।
मारे गए मजदूरों की पहचान 40 वर्षीय गफ्फार अली,28 वर्षीय बबलू,35 वर्षीय राजेश कुमार,50 वर्षीय जहूर निवासी श्रावस्ती, बिहार के बिहारीगंज मदेहपुरा निवासी 30 वर्षीय बिट्टू शाह के रूप में की गई। घायल मजदूरों में सुखदेव देवी प्रसाद व सुरेन्द्र शुक्ला समेत तीन हालत गम्भीर बनी हुई है। इलाज के लिए इनको मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक राम नयन सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर रामानन्द कुशवाहा ने भारी पुलिस बल समेत मौके पर पहुंच कर जायजा लिया।