Home Meeting यूपी स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होंगे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम

यूपी स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित होंगे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम

27
0

 

गोण्डा 22 जनवरी। बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में 24 जनवरी, 2025 को उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाये जाने से संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाये जाने के लिए भव्य स्तर पर तैयारी करने के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं सहायक पर्यटन अधिकारी को विशेष रूप से तैयारी करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने बताया है कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय विज्ञान आविष्कार प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

उद्योग विभाग द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत चयनित लाभार्थियों को ऋण वितरण एवं चयनित लाभार्थियों को उद्योग विभाग द्वारा टूल किट वितरण किया जायेगा, आयकर विभाग द्वारा उद्यमियों को सम्मानित किया जायेगा तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम, कल्चरल प्रोग्राम, गीत गायन सहित अन्य कई विभिन्न प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए बैठक में संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। बैठक में उन्होंने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह सभी तैयारियां समय से पहले पूर्ण कर ली जाएं ताकि कार्यक्रम के दिवस पूरी भव्यता के साथ उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस का मनाया जा सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा पुलिस क्षेत्राधिकार नगर, जिला विद्यालय निरीक्षक, डीसी उद्योग विभाग बाबूराम, एलडीएम अभिषेक रघुवंशी, सहायक पर्यटन अधिकारी, जिला समन्वयक बेसिक शिक्षा विभाग राजेश सिंह, आयकर विभाग के अधिकारीगण सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here