लखनऊ। यूपी में 9 IAS अफसरों का तबादला कर दिया गया है। उनके नाम इस प्रकार से है।
IAS अपूर्वा दुबे VC अलीगढ़ प्राधिकरण,अतुल वत्स VC गाजियाबाद विकास प्राधिकरण,मदन गबरियाल वीसी पिलखुआ प्राधिकरण बनाए गए हैं। आईएएस रवीश गुप्ता AIG स्टाम्प को MD पर्यटन निगम बनाया गया। आईएएस राहुल सिंह विशेष सचिव ऊर्जा को AIG स्टाम्प बनाया गया है। आईएएस अतुल सिंह को RFC लखनऊ का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। आईएएस अनिता यादव को RFC आगरा का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। आईएएस विजय कुमार विशेष सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक लखनऊ बनाया गया है। आईएएस नितिन गौड़, 2016,वीसी, विकास प्राधिकरण पिलखुवा, बुलन्दशहर से कानपुर नगर विकास प्राधिकरण के पद पर ट्रांसफर निरस्त किया गया है।नितिन गौड़ वीसी विकास प्राधिकरण पिलखुआ बने रहेंगे.।