अयोध्या। उत्तर प्रदेश में 26 जनवरी तक हाई अलर्ट घोषित किया गया।रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है।
10 हजार सीसीटीवी कैमरों से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है।रामनगरी में लगभग 13 हजार पुलिसकर्मियों का पहरा चल रहा है।डीजीपी मुख्यालय स्तर से 31 आईपीएस, 44 एएसपी तैनात किए गए हैं। 140 सीओ, 208 निरीक्षक, 1196 उपनिरीक्षक भी तैनात हैं ।5 हजार मुख्य आरक्षी, आरक्षी व 26 कंपनी पीएसी तैनात की गई।आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है। 7 कंपनी सीआरपीएफ, एटीएस व एसटीएफ की टीम तैनात की गई है।