आगरा। जिले में जिस कालेज से पेपर लीक हुआ था उस कॉलेज की मान्यता की खत्म की गई है। यूपी बोर्ड की बैठक में मान्यता खत्म करने का निर्णय लिया गया है। आगरा में श्री अतर सिंह इंटर कॉलेज रोझौली से पेपर लीक हुआ था। 29 फरवरी को इंटरमीडिएट जीव विज्ञान और गणित का प्रश्न पत्र व्हाट्सएप पर लीक हो गया था।